[बोलो ऐ जमीं-2, बोलो आसमान
कुछ तो जबाब दो, खोल के जुबान।
कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।
कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।] - 2
1).
रोको रोको रास्ता-2 , दिशाओ की दीवारो।
बंद सारे द्वार करो, गगन के सितारों।
जाने ना पायें मेरे-2, करुणा निधान।।
कौन सी दिशा....
2).
कैसा ये नसीब ने-2, कैसा बिठाया है।
प्रभु को गवाँ के कुछ भी ना पाया है।
कैसा है कठोर ये-2, बिधी का बिधान।।
कौन सी दिशा....
3).
रह गया मैं नदी किनारे-2, प्यासे का प्यासा।
मेरे जैसे भाग्यहीन को,देगा कौन दिलासा।
ढूंढता है श्रीधर तेरे-2, पैरो के निसान।।
[कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।
कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।] - 2
कुछ तो जबाब दो, खोल के जुबान।
कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।
कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।] - 2
1).
रोको रोको रास्ता-2 , दिशाओ की दीवारो।
बंद सारे द्वार करो, गगन के सितारों।
जाने ना पायें मेरे-2, करुणा निधान।।
कौन सी दिशा....
2).
कैसा ये नसीब ने-2, कैसा बिठाया है।
प्रभु को गवाँ के कुछ भी ना पाया है।
कैसा है कठोर ये-2, बिधी का बिधान।।
कौन सी दिशा....
3).
रह गया मैं नदी किनारे-2, प्यासे का प्यासा।
मेरे जैसे भाग्यहीन को,देगा कौन दिलासा।
ढूंढता है श्रीधर तेरे-2, पैरो के निसान।।
[कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।
कौन सी दिशा में गये, गुरु भगवान।] - 2
No comments:
Post a Comment