Monday, September 7, 2015

Hey Guru ye Daas - हे गुरु ये दास तो नादान है

हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।।

मै बताऊ क्या मुझे है चाहिए,
जानकर भी तू बना अनजान है।
हे गुरु...

है समर्पण पूर्ण चरणों में तेरे,
तेरी चौखट पर बिछा अभिमान है।
हे गुरु...

मै हूँ निर्भर तुझपे निर्भय कर मुझे,
तेरे हाथो में अभय वरदान है।
हे गुरु...

मैंने तुझको अपना माना तू मुझे,
मान ले अपना तेरा अहसान है।
हे गुरु...

दास तेरा हूँ मुझे कोई नाम दे,
नाम है मेरा मगर गम नाम है।
हे गुरु...

भक्त की पहचान ही भगवान है,
भक्त के बिन भी दुखीः भगवान है।

हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

2 comments:

  1. जय गुरुदेव जय श्री सत्यनारायण देवता

    ReplyDelete
  2. Harrah's Cherokee Casino opens for business in - KTNV
    Harrah's Cherokee Casino 전라북도 출장샵 Resort 군산 출장샵 opened its doors Monday, June 동해 출장안마 23, 2021. 정읍 출장샵 The facility, which will be built next to the existing 춘천 출장샵 hotel,

    ReplyDelete