Friday, September 20, 2013

Ram Tum Bade Dyalu Ho - राम तुम बड़े दयालू हो

राम तुम बड़े दयालू हो,
नाथ तुम बड़े दयालू हो,
हरि जी तुम बड़े दयालू हो,

और ना कोई हमारा है, मुझे एक तेरा सहारा है,
नैया डोल रही मेरी, हरी जी अब करो न तुम देरी,
राम तुम बड़े दयालू हो...

तेरा यश गाया बेदो ने, पार नही पाया बेदो में।
नित नित गाया बेदो ने-2
राम तुम बड़े दयालू हो...

भले है बुरे है तेरे है, तेरी माया के घेरे है।
फिर भी हम बालक तेरे है-2
राम तुम बड़े दयालू हो....

(जनम जनम भूला फिरा, पाया राम न नाम, अबकी यदि सयोंग हो, सिमरु मै आठो याम)

तुम्हारा नाम मिले भगवन, सुबह और साम मिले भगवन।
भक्ति का दान मिले भगवन-2
राम तुम बड़े दयालू हो....

श्री राम जय राम जय जय राम ~
श्री राम जय राम जय जय राम ~
~~~

No comments:

Post a Comment