Wednesday, October 8, 2014

Gurudev Mujhko tu dena sahara - गुरुदेव मुझको तू देना सहारा


गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव...
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(1)
तेरे प्रेम से....
तेरे प्रेम से ये, छुड़ाती है दुनिया,
इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया-2
ना देखूं ये दुनिया का....
ना देखूं ये दुनिया का झूठा नजारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव.....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(2)
सिवा तेरे दिल मे....
सिवा तेरे दिल में समाये न कोई,
लगी लौ का दीपक बुझाये न कोई-2
तुम्ही मेरे दीपक....
तुम्ही मेरे दीपक, तुम्ही हो उजाला,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव.....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(3)
बराबर न तेरे....
बराबर न तेरे कोई और दूजा,
तुम्ही मेरे देव करूं जिसकी पूजा-2
मैंने तो सरबस ....
मैंने तो सरबस तुम पे है वारा
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(4)
निराशा लिये.....
निराशा लिये सामने आ खड़ा हूँ
प्रभु दास तेरा शरण आ पड़ा हूँ-2
लगालो चरण...
लगा लो चरण, दास हूँ मै तुम्हारा,
कहीं छूट जाये न दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2

-सावंत सिंह जी (श्रीधर )

Sunday, September 21, 2014

Baba tere bharose - बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है

(1)
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-
तुही मेरी नाव का मांझी..
तुही मेरी नाव का मांझी , तूही पतवार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है...
(2)
हो अगर अच्छा माँझी, नाव फिर पार होती,
किसी की बीच भवर में नही दरकार होती-2
अब तो तेरे हवाले....
अब तो तेरे हवाले, मेरा घर बार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
(3)
मैंने अब छोड़ी चिंता, तेरा जो साथ पाया,
तुम्हे जब भी पुकारा अपने ही पास पाया-2
मुझपे अहसान तेरा..
मुझपे अहसान तेरा, बाबा बेसुमार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
(4)
मुझको अपनों से बढ़कर, सहारा तूने दिया है,
जिन्दगी भर जीने का गुजारा तूने दिया है-2
मुझपे ओ बाबा तेरा....
मुझपे ओ बाबा तेरा, बड़ा उपकार है।

बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2

Thursday, September 11, 2014

Tum hamare the Prabhuji - तुम हमारे थे प्रभू जी

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

हम तुम्हारे थे प्रभूजी, हम तुम्हारे है।
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(1)
तुम्हे छोड़ सुन नन्द दुलारे, कोई ना मीत हमारो-2
किसके द्वारे जाय पुकारुँ, और न कोई सहारो।।
अब तो आके बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रीतम।।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(2)
तेरे कारण सब जग छोड़ा, [(प्यारे) तुम संग नाता जोड़ा]-2
एक बार प्रभु हँस के कह दो, [(प्यारे) तू मेरा मै मेरा]-2
साँची प्रीत की रीत निभालो, ओ मेरे प्रीतम।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(3)
दास की विनती सुन लीजो, ओ ब्रिजराज दुलारे-2
आखिरी आस यही जीवन की, पूरन करना प्यारे।
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रीतम।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

- गोविन्द भार्गव जी

Thursday, July 10, 2014

De de thoda Pyaar - देदे थोड़ा प्यार तेरा

सबसे बड़े भगवान् तुम्ही हो,
मुरली वाले स्याम तुम्ही हो।
आया हूँ तेरे दर पे झोली हूँ पसारा,
प्यार की एक नजर देदे बाबा लिया तेरा सहारा।।
(1)
बाबा देदे थोड़ा प्यार....
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(2)
दुनिया को छोड़ मैंने तुझको पुकारा-2
तेरा हि भरोसा मुझे तेरा ही सहारा -4
हँसेगा जमाना.......
हँसेगा जमाना तु आज नही आयेगा-2
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(3)
दानी है दयालू तू तो नारायण अवतार है
माया है अपार कोई पाया नही पार है-2
देदे एकबार.......
देदे एकबार मेरा काम बन जाएगा
 देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(4)
आये है हजारो पापी
आये है हजारो पापी प्यार की निगाहों से,
मेरा भी भण्डार भरपूर है गुनाहों से-2
बोलूँगा तो तुमको.....
बोलूँगा तो तुमको भी बुरा लग जायेगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(5)
देते हो सभी को मै भी आज लेके जाऊंगा
अरदास की झोली दाता तेरे गुन गाऊंगा
आज ना गुरूजी......
आज ना गुरूजी खाली हाथ ये जायेगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2

-श्री सावंत सिंह जी

Saturday, May 24, 2014

Chandan hai is desh Mati - चन्दन है इस देश की माटी

चन्दन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है।।
(1)
हर शरीर मंदिर सा पावन,
हर मानव उपकारी है।
जहाँ सिंह बन गये खिलौने,
गाय जहाँ माँ प्यारी है।
जहाँ सबेरा शंख बजाता, लीरी गाती शाम है।।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है।।
चन्दन है इस देश .......
 (2)
जहाँ कर्म से भाग्य बदलते,
श्रम-निष्ठा कल्याणी है,
त्याग और तप की गाथाएँ,
गाती कवि की वाणी है।
ज्ञान यहाँ का गंगाजल सा, निर्मल है अभिराम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है।।
चन्दन है इस देश......
(3)
इनके सैनिक समरभूमि में,
गाया करते हैं गीता।
जहां खेत में हल के नीचे,
खेला करती है सीता।
जीवन का आदर्श यहाँ पर, परमेश्वर का धाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है।।

चन्दन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है।।

Sansaar ke mali ne - संसार के माली ने

संसार के माली ने, संसार रचाया है।
संसार रचाकर के, कण कण में समाया है।
(1)
फूलो में बहारों में, पतझड़ में सितारों में,
तेरा रूप झलकता है, संगीत तरानों में।
भवरों की गुंजन में, ऐसा गीत सुनाया है।।
संसार रचाकर के, कण कण में समाया है।
(2)
कही निर्मल धारा है, कहीं सागर प्यारा है।
महताब में ठंडक है, कहीं दूर किनारा है।
घनस्याम घटावो में, ऐसा जल बरसाया है।
संसार रचाकर के, कण कण में समाया है।
(3)
कोई चार के कंधो पर, संसार से जाता है,
कोई ढोल बजाकर के, बारात सजाता है,
ये मेल है सृष्टी का, कोई पार न पाया है,
संसार रचाकर के, कण कण में समाया है।

संसार के माली ने, संसार रचाया है।
संसार रचाकर के, कण कण में समाया है।

Saturday, May 10, 2014

Baso mere nainan mein - बसों मेरे नैनन में नंदलाल

बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

मोहिनि मूरत, साँवली सूरत, नैना बने विशाल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

अधर सुधारस मुरली राजत, उर बैजंती माल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

छुद्र घंटिका कटि तट सोभित, नुपुर शब्द रसाल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

मीरा प्रभु संतन सुखदायी, भगत बछल गोपाल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

-मीराबाई

Friday, May 2, 2014

Apni dhun main rahata huin - अपनी धुन में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ।

 अपनी धुन में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ-2
राधे राधे, राधे राधे,राधे राधे राधे श्री राधे-4
(1)
जब से तेरा नाम लिया मेरा, जीवन जैसे बदल गया-2
मारा मारा फिरता था मुझे, एक ठिकाना मिल गया-2
मस्ती में अब रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ-2
अपनी धुन में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ-2
राधे राधे, राधे राधे,राधे राधे राधे श्री राधे-4

(2)
तेरी किरपा से श्री राधे, सन्तन का मुझे संग मिला
ठोकर खाने वाला था गुरु, तूने आ के थाम लिया
संत शरण में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ
अपनी धुन में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ-2
राधे राधे, राधे राधे,राधे राधे राधे श्री राधे-4

(3)
ना जाने दुनिया भर के सब, कारज कैसे होते है
जो नहि लेते नाम तेरा वो, जाने कैसे जीते है
प्रिया शरण में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ।
अपनी धुन में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ-2
राधे राधे, राधे राधे,राधे राधे राधे श्री राधे-4

(4)
कहे गोविन्द दास मै तेरी, आस लगाये बैठा हूँ-2
ना जाने अब कौन गली में, एक झलक मोहे मिल जाये
बस्ती बस्ती फिरता हूँ, राधे राधे कहता हूँ
अपनी धुन में रहता हूँ, राधे राधे कहता हूँ-2
राधे राधे, राधे राधे,राधे राधे राधे श्री राधे-4

-श्री गोविन्द भार्गव जी

Monday, April 28, 2014

गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः भजन

गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः, गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः -2

गुरुदेव ही सच्चा साथी है, हम सबका एक हिमायती है-2
गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः, गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः -2

जब दया दृष्टी हो जाती है, मजिल खुद ही मिल जाती है-2
गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः, गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः-2

गुरु भावबंधन कटवाता है, सारे पाप मिटाता है -2
गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः, गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः -2

गुरु हरिदर्शन करवाता है, यम से जा टकराता है-2
गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः, गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः-2

Thursday, April 17, 2014

Payo ji maine Ram Ratan - पायो जी मैने राम रतन धन पायो - मीराबाई

पायो जी मैने राम रतन धन पायो
वस्तु अमौलिक दी मेरे सतगुरु, किरपा करि अपनायो
पायो जी मैने…
जनम जनम की पूंजी पाई, जग में सभी खोवायो
पायो जी मैने…
खर्च ना खूटे चोर ना लूटे, दिन दिन बढ़त सवायो
पायो जी मैने…
सत की नांव, खेवटिया सतगुरु, भवसागर तर आयो
पायो जी मैने…
मीरा के प्रभु गिरधर नागर, हरख हरख जस गायो
पायो जी मैने राम रतन धन पायो

- मीराबाई

Sunday, March 16, 2014

Radhe tere charno ki - राधे तेरे चरणों की

राधे तेरे चरणों की,  स्यामा तेरी चरणों की
गर धूल ही मिल जाए-2
सच कहती हूँ मेरी-2, तकदीर बदल जाये।
राधे तेरी चरणों की, प्यारी तेरे चरणों की.....

सुनते है तेरी रहमत, दिन रात बरसती है-2
एक बूँद ही मिल जाये-2, मन की कली खिल जाये।
राधे तेरी चरणों की, प्यारी तेरे चरणों की.....

ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करू-2
जितना इसे समझाऊ-2, उतना हि मचल जाये।
राधे तेरे चरणों की,  
स्यामा तेरी चरणों की....

नजरो से गिराना ना, चाहे जितनी सजा देना
नजरो से गर गिर जाए-2, मुश्किल हि संभल पाये।
राधे तेरे चरणों की,  
स्यामा तेरी चरणों की.....

राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
राधे मेरे जीवन की बस यही तमन्ना है,
तू सामने हो मेरे-2, मेरा दम ही निकल जाए
राधे तेरे चरणों की,  
स्यामा तेरी चरणों की.....

राधे तेरे चरणों की,  स्यामा तेरी चरणों की
गर धूल ही मिल जाए-2
सच कहती हूँ मेरी-2, तकदीर बदल जाये।
राधे तेरे चरणों की,
प्यारी तेरी चरणों की........

Saturday, February 1, 2014

Banke bolo to shi - बांके बोलो तो सही,पर्दा खोलो तो सही

[बाके बोलो तो सही,
परदा खोलो तो सही,
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी]-3
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी-3
गोविन्द...........~
मै सूर नही, नरसी नहि नामा-2
प्यारे नही रविदास उदासी,
मीरा नही, मै तो एक भिखारिन,
तेरे दरस की प्यासी, प्यारे तेरे दरस की प्यासी
पांचाली नहि, ब्रज की गोपिका-2
मै तो अधम कुस्चली दासी-2,
बहुत जनम की बिछुड़ी तुमसे-2
होए न अबकी हासी, होए न अबकी हासी
ऐसा प्यार भरो नस नस में-2,
मेरा रहे चरण ध्यान-2
मोहन, तुम ही हो मेरे प्राण, तुम ही हो मेरे प्राण,
[बाके बोलो तो सही,
परदा खोलो तो सही,
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी]-3
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी-3
-श्री विनोद अग्रवाल जी

Monday, January 6, 2014

Odh ke chunariya lal Mainya ji - ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना

ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना-2
घर आना मेरे घर आना, घर आना मेरे घर आना।
ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना।।

आप भी आना, गणपति जी को लाना-2
रिद्धि सिद्धि होंगी दयाल, मैया जी मेरे घर आना-2
ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना-2


आप भी आना, बजरंगी जी को लाना-2
कष्टों का टूटेगा जाल, मैया जी मेरे घर आना-2
ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना-2


आप भी आना संग गौरा जी को लाना-2
देखेंगे भोले का कमाल, मैया जी मेरे घर आना-2
ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना-2


आप भी आना संग लक्ष्मी जी को लाना-2
हो जायें सब मालामाल, मैया जी मेरे घर आना-2
ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना-2


आप भी आना संग कंजिको को लाना-2
सब हो जायें निहाल, मैया जी मेरे घर आना-2
ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना-2