Sunday, September 21, 2014

Baba tere bharose - बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है

(1)
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-
तुही मेरी नाव का मांझी..
तुही मेरी नाव का मांझी , तूही पतवार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है...
(2)
हो अगर अच्छा माँझी, नाव फिर पार होती,
किसी की बीच भवर में नही दरकार होती-2
अब तो तेरे हवाले....
अब तो तेरे हवाले, मेरा घर बार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
(3)
मैंने अब छोड़ी चिंता, तेरा जो साथ पाया,
तुम्हे जब भी पुकारा अपने ही पास पाया-2
मुझपे अहसान तेरा..
मुझपे अहसान तेरा, बाबा बेसुमार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
(4)
मुझको अपनों से बढ़कर, सहारा तूने दिया है,
जिन्दगी भर जीने का गुजारा तूने दिया है-2
मुझपे ओ बाबा तेरा....
मुझपे ओ बाबा तेरा, बड़ा उपकार है।

बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2

No comments:

Post a Comment