Thursday, September 11, 2014

Tum hamare the Prabhuji - तुम हमारे थे प्रभू जी

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

हम तुम्हारे थे प्रभूजी, हम तुम्हारे है।
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(1)
तुम्हे छोड़ सुन नन्द दुलारे, कोई ना मीत हमारो-2
किसके द्वारे जाय पुकारुँ, और न कोई सहारो।।
अब तो आके बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रीतम।।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(2)
तेरे कारण सब जग छोड़ा, [(प्यारे) तुम संग नाता जोड़ा]-2
एक बार प्रभु हँस के कह दो, [(प्यारे) तू मेरा मै मेरा]-2
साँची प्रीत की रीत निभालो, ओ मेरे प्रीतम।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(3)
दास की विनती सुन लीजो, ओ ब्रिजराज दुलारे-2
आखिरी आस यही जीवन की, पूरन करना प्यारे।
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रीतम।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

- गोविन्द भार्गव जी

No comments:

Post a Comment