Saturday, May 10, 2014

Baso mere nainan mein - बसों मेरे नैनन में नंदलाल

बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

मोहिनि मूरत, साँवली सूरत, नैना बने विशाल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

अधर सुधारस मुरली राजत, उर बैजंती माल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

छुद्र घंटिका कटि तट सोभित, नुपुर शब्द रसाल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

मीरा प्रभु संतन सुखदायी, भगत बछल गोपाल।
बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

बसों मेरे नैनन में नंदलाल-2

-मीराबाई

No comments:

Post a Comment