Sunday, September 21, 2014

Baba tere bharose - बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है

(1)
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-
तुही मेरी नाव का मांझी..
तुही मेरी नाव का मांझी , तूही पतवार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है...
(2)
हो अगर अच्छा माँझी, नाव फिर पार होती,
किसी की बीच भवर में नही दरकार होती-2
अब तो तेरे हवाले....
अब तो तेरे हवाले, मेरा घर बार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
(3)
मैंने अब छोड़ी चिंता, तेरा जो साथ पाया,
तुम्हे जब भी पुकारा अपने ही पास पाया-2
मुझपे अहसान तेरा..
मुझपे अहसान तेरा, बाबा बेसुमार है।
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
(4)
मुझको अपनों से बढ़कर, सहारा तूने दिया है,
जिन्दगी भर जीने का गुजारा तूने दिया है-2
मुझपे ओ बाबा तेरा....
मुझपे ओ बाबा तेरा, बड़ा उपकार है।

बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2
बाबा तेरे भरोसे मेरा परिवार है-2

Thursday, September 11, 2014

Tum hamare the Prabhuji - तुम हमारे थे प्रभू जी

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

हम तुम्हारे थे प्रभूजी, हम तुम्हारे है।
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(1)
तुम्हे छोड़ सुन नन्द दुलारे, कोई ना मीत हमारो-2
किसके द्वारे जाय पुकारुँ, और न कोई सहारो।।
अब तो आके बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रीतम।।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(2)
तेरे कारण सब जग छोड़ा, [(प्यारे) तुम संग नाता जोड़ा]-2
एक बार प्रभु हँस के कह दो, [(प्यारे) तू मेरा मै मेरा]-2
साँची प्रीत की रीत निभालो, ओ मेरे प्रीतम।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

(3)
दास की विनती सुन लीजो, ओ ब्रिजराज दुलारे-2
आखिरी आस यही जीवन की, पूरन करना प्यारे।
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रीतम।

तुम हमारे थे प्रभूजी, तुम हमारे हो।
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रीतम।।

- गोविन्द भार्गव जी