Saturday, April 4, 2015

Radha Pyari De daro naa - राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी

आ... आ... आ...
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
(१)
ये बंसी में मेरो प्राण बसत है,
ये बंसी में मेरो प्राण बसत है,
ओ बंसी हो गयी चोरी, गयी चोरी

राधा प्यारी, दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी, दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी।

(२)
आ... आ.... आ.....

[काहे से, गाउँ, काहे से बजाऊँ,
काहे से लाउँ, गइयाँ घेरी, गइयाँ घेरी] -२
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी।

(३)
[हा हा करत, तेरे पइयाँ परत,
तरस खाओ प्यारी, प्यारी मोरी, राधा प्यारी] -२
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी।

(४)
मीरा के प्रभु, गिरधर नागर,
मीरा के प्रभु, गिरधर नागर,
बंसी ले के छोड़ी, बंसी ले के छोड़ी,

राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी दे डारो ना, बंसी मोरी,
राधा प्यारी।

-प्रेम दीवानी मीराबाई



Bhog Vandana - आओ भोग लगाओ मेरे मोहन

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

(०)
ऐसा भोग लगाओ मेरे मोहन,
सब अमृत हो जाये मेरे मोहन।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।
(१)
दुर्योधन की मेवा त्यागी,
साग विदुर घर पाओ मेरे मोहन।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।
(२)
सबरी के बेर सुदामा के तन्दुल,
रूचि रूचि भोग लगाओ मेरे मोहन।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।
(३)
राधा और मीरा भी बोले,
मन मंदिर में आओ मेरे मोहन।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।
(४)

हम भक्तो की यही है अरजी,
आकर दरश दिखाओ मेरे मोहन।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।


आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

Seeta Ram Seeta Ram Kahiye - सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये

सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये।
सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये। 
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ।।

(१)
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में ।
तू अकेला नाहि प्यारे, राम तेरे साथ में ।।

विधि का विधान जान, हानि लाभ सहिये।
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ।।
सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये।

(२)
किया अभिमान तो फिर, मान नहीं पायेगा।
होगा प्यारे वही, जो राम जी को भायेगा ।।
फल, आशा, त्याग, शुभ काम करते रहिये। 
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ।।
सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये।

(३)
जिन्दगी की डोर सौंप , हाथ दीनानाथ के ।। 
महलों में राखे चाहे, झौपड़ी में वास दे।।
धन्यवाद निविवाद , राम-राम कहिये।
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ।।
सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये।

(४)
आशा एक राम जी से, दूजी आशा छोङ दे।
नाता एक रामजी से, दूजा नाता तोङ दे ।।
साधु संग, राम रंग, अंग अंग रंगिये।
काम-रस त्याग प्यारे, राम-रस पगिये।।
सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये।
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ।।
सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये।

सीताराम सीताराम, सीताराम कहिये। 
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ।।

JAI GANESH JAI MAHADEVA - जय गणेश जय महादेवा

जीने का सबक सीखा, साईं के फकीरों से।
तकदीर झलकती है, हाथो की लकीरों से।

(०)
जय गणेश जय महादेवा-2
दुखियन पे कृपा करो-2
करें तेरी सेवा..
जय गणेश
ॐ नमो नमो नमो नमो नमः-4

(१)
माता जाकी पार्वती-2
जो पार करे नएया, ओ पार्वती मैया-2
जो भाग्य बनाता है, महादेव कहलाता है-2
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा. ..
जय गणेश .....
ॐ नमो नमो.........

(२)
जिनको गुरुर है अपनी दोलत पे,
साँसे खरीद ले उसकी मोहलत पे-2

कोई लाया फूल यहाँ-2
कोई  लाया फूल की माला
में क्या लाऊ तेरे नाम का खाऊ
कोई लाया फूल यहाँ
कोई लाया मेवा
जय गणेश जय महादेवा-2
ॐ नमो नमो.........