गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव...
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(1)
तेरे प्रेम से....
तेरे प्रेम से ये, छुड़ाती है दुनिया,
इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया-2
ना देखूं ये दुनिया का....
ना देखूं ये दुनिया का झूठा नजारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव.....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(2)
सिवा तेरे दिल मे....
सिवा तेरे दिल में समाये न कोई,
लगी लौ का दीपक बुझाये न कोई-2
तुम्ही मेरे दीपक....
तुम्ही मेरे दीपक, तुम्ही हो उजाला,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव.....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(3)
बराबर न तेरे....
बराबर न तेरे कोई और दूजा,
तुम्ही मेरे देव करूं जिसकी पूजा-2
मैंने तो सरबस ....
मैंने तो सरबस तुम पे है वारा
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
(4)
निराशा लिये.....
निराशा लिये सामने आ खड़ा हूँ
प्रभु दास तेरा शरण आ पड़ा हूँ-2
लगालो चरण...
लगा लो चरण, दास हूँ मै तुम्हारा,
कहीं छूट जाये न दामन तुम्हारा-2
गुरुदेव....
गुरुदेव मुझको तू देना सहारा,
कहीं छूट जाये ना दामन तुम्हारा-2
-सावंत सिंह जी (श्रीधर )