सबसे बड़े भगवान् तुम्ही हो,
मुरली वाले स्याम तुम्ही हो।
आया हूँ तेरे दर पे झोली हूँ पसारा,
प्यार की एक नजर देदे बाबा लिया तेरा सहारा।।
(1)
बाबा देदे थोड़ा प्यार....
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(2)
दुनिया को छोड़ मैंने तुझको पुकारा-2
तेरा हि भरोसा मुझे तेरा ही सहारा -4
हँसेगा जमाना.......
हँसेगा जमाना तु आज नही आयेगा-2
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(3)
दानी है दयालू तू तो नारायण अवतार है
माया है अपार कोई पाया नही पार है-2
देदे एकबार.......
देदे एकबार मेरा काम बन जाएगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(4)
आये है हजारो पापी
आये है हजारो पापी प्यार की निगाहों से,
मेरा भी भण्डार भरपूर है गुनाहों से-2
बोलूँगा तो तुमको.....
बोलूँगा तो तुमको भी बुरा लग जायेगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(5)
देते हो सभी को मै भी आज लेके जाऊंगा
अरदास की झोली दाता तेरे गुन गाऊंगा
आज ना गुरूजी......
आज ना गुरूजी खाली हाथ ये जायेगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
-श्री सावंत सिंह जी
मुरली वाले स्याम तुम्ही हो।
आया हूँ तेरे दर पे झोली हूँ पसारा,
प्यार की एक नजर देदे बाबा लिया तेरा सहारा।।
(1)
बाबा देदे थोड़ा प्यार....
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(2)
दुनिया को छोड़ मैंने तुझको पुकारा-2
तेरा हि भरोसा मुझे तेरा ही सहारा -4
हँसेगा जमाना.......
हँसेगा जमाना तु आज नही आयेगा-2
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
बाबा देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(3)
दानी है दयालू तू तो नारायण अवतार है
माया है अपार कोई पाया नही पार है-2
देदे एकबार.......
देदे एकबार मेरा काम बन जाएगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(4)
आये है हजारो पापी
आये है हजारो पापी प्यार की निगाहों से,
मेरा भी भण्डार भरपूर है गुनाहों से-2
बोलूँगा तो तुमको.....
बोलूँगा तो तुमको भी बुरा लग जायेगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
(5)
देते हो सभी को मै भी आज लेके जाऊंगा
अरदास की झोली दाता तेरे गुन गाऊंगा
आज ना गुरूजी......
आज ना गुरूजी खाली हाथ ये जायेगा
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-4
सांवले सलोने......
सांवले सलोने मेरा काम बन जायेगा।
देदे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जायेगा-2
-श्री सावंत सिंह जी