[बाके बोलो तो सही,
परदा खोलो तो सही,
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी]-3
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी-3
गोविन्द...........~
परदा खोलो तो सही,
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी]-3
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी-3
गोविन्द...........~
मै सूर नही, नरसी नहि नामा-2
प्यारे नही रविदास उदासी,
मीरा नही, मै तो एक भिखारिन,
तेरे दरस की प्यासी, प्यारे तेरे दरस की प्यासी
प्यारे नही रविदास उदासी,
मीरा नही, मै तो एक भिखारिन,
तेरे दरस की प्यासी, प्यारे तेरे दरस की प्यासी
पांचाली नहि, ब्रज की गोपिका-2
मै तो अधम कुस्चली दासी-2,
बहुत जनम की बिछुड़ी तुमसे-2
होए न अबकी हासी, होए न अबकी हासी
मै तो अधम कुस्चली दासी-2,
बहुत जनम की बिछुड़ी तुमसे-2
होए न अबकी हासी, होए न अबकी हासी
ऐसा प्यार भरो नस नस में-2,
मेरा रहे चरण ध्यान-2
मोहन, तुम ही हो मेरे प्राण, तुम ही हो मेरे प्राण,
मेरा रहे चरण ध्यान-2
मोहन, तुम ही हो मेरे प्राण, तुम ही हो मेरे प्राण,
[बाके बोलो तो सही,
परदा खोलो तो सही,
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी]-3
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी-3
परदा खोलो तो सही,
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी]-3
तेरे द्वारे पुजारिन कब से खड़ी-3
-श्री विनोद अग्रवाल जी